किशोरी समेत तीन के अपहरण का हुआ, मुकदमा दर्ज . फतेहपुर। अलग-अलग स्थानों से किशोरी और दो युवतियों के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। धाता थाना क्षेत्र के किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरी के पिता ने बताया कि 13 वर्षीय पुत्री 10 दिसंबर को बाजार जाने को घर से निकली थी। घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की। किशोरी को परिजनों ने मंदबुद्धि बताया है। उधर, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती नौ दिसंबर से लापता है। युवती की मां ने बेटी के अपहरण का एक अपरचित युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है। थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि वह 11 दिसंबर को जंगल में मवेशी चराने गई थी। घर लौटने पर 18 वर्षीय पुत्री गायब थी। पूछताछ में पता लगा कि हथगाम थाने के आलीमऊ निवासी सचिन रैदास पुत्री को अपहरण कर ले गया है। उसकी पुत्री के अपहरण में गांव का शनि शामिल है। तीनों मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।