फतेहपुर जिले के जिला मुख्यालय के पटेल नगर से शादीपुर मार्ग के नाले की सफाई न होने से गंदे पानी से आए दिन लोग परेशान है और गंदा पानी उफना जाता है और यहां पर मच्छरों की फौज भी बढ़ रही जिसको लेकर दम वह अधिशासी अधिकारी से लोगों ने शिकायत की है