कस्बे के नगर पंचायत के सामुदायिक शौचालय में अधिकांश में ताला लटकता है और जो खुले हैं उन्हें अव्यवस्था हावी है नगर पंचायत जहानाबाद में खुले में साथ जाने वालों के लिए चंदा गली मलकपुर कोटा गढ़ी नगर पंचायत परिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि स्थान पर शाम तक शौचालय का निर्माण कराया गया था लेकिन अव्यस्था हावी है