मांगों को लेकर गरजे सिंचाई कर्मी युपी फतेहपुर। पूर्व में किए जाने वाले प्रदर्शन के बाद दिए जाने वाले आश्वासन के बावजूद अब तक समस्याओं का निस्तारण न हो पाने पर सिंचाई कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को कर्मचारियों ने नलकूप खंड में धरना देकर अपनी मांगो पर आवाज बुलंद कर सीएम को सम्बोधित ज्ञापन भेजा। अध्यक्ष राकेश चौधरी ने कहा कि 2005 से पूर्व सेवा में आए नलकूप ऑपरेटर, सींचपालों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। इस दौरान सेवा में आने वाले अंशकालीन कर्मचारियों को बाद में विनियमितिकरण हाने के कारण शासन द्वारा बाद में अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित किया गया जिससे कुछ सदस्यों का अंशदान न कटने के कारण उन्हें न तो नई पेंशन मिल पा रही है न ही पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाने के अनुसार ही सेवा नियमावली बनाई जाए। इस मौके पर विनोद पांडेय सहित बड़ी संख्या में सींच पर्यवेक्षक, सींचपाल, नलकूप ऑपरेटर मौजूद रहे।