बैंड, बाजा, बारात के बीच छात्रों की पढ़ाई प्रभवित फतेहपुर,। यूपी बोर्ड की परीक्षा की तारीखों घोषित हो चुकी हैं। लेकिन अधिकतर स्कूल कालेजों में कोर्स अभी 70 फीसदी भी पूरा नहीं हुआ है। शिक्षकों के सामने बोर्ड परीक्षा से पहले कोर्स को पूरा कराने की चुनौती है तो वहीं छात्रों की पढ़ाई सहालग ने चौपट कर रखी है। बैंड, बाजा, बारात के बीच छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही है। खासकर शहर और कस्बों के गली चौराहों में खुले मैरिज हाल में आधी रात तक बजने वाले कानफोडू डीजे से छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। दोआबा में इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षा में 60 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होगें। इन दिनों चल रहे शादियों के सीजन से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आधी रात तक मैरिज हाल्स में बजते कानफोडू डीजे से छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। वैसे तो दस बजे रात तक ही डीजे बजाने की अनुमति है लेकिन मैरिज हाल्स में नियमों की अनदेखी की जा रही है। शिक्षकों के सामने कोर्स पूरा कराने की चुनौती जिले के विद्यायलों से जानकारी जुटाई गई तो पता चला अभी 70 फीसदी ही कोर्स पूरा हो पाया है। एक शिक्षक ने बताया कि यदि सर्दी ज्यादा नहीं पड़ी तो कोर्स आसानी से पूरा हो जाएगा लेकिन जनवरी में सर्दी बढ़ी और विद्यालय बंद हुए तो फिर मुशीबत खड़ी हो जाएगी। जनवरी में प्री-बोर्ड परीक्षा है। उस दौरान क्लास नहीं चलेगी। ऐसे में दिसबंर माह में ही कोर्स पूरा कराने की चुनौती है।