पाइप लाइन फटने से गांवों की पेयजल आपूर्ति हुई ठप युपी फतेहपुर बिंदकी, । मलवां ब्लाक ग्राम पंचायत जाफराबाद से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। कभी नलकूप की मोटर जल जाने तो कभी पाइप लाइन फट जाने से दो गांव की हजारों की आबादी के सामने गला तर करने की समस्याएं खड़ी हो रही है। गत दिनों मोटर खराब हो जाने के कारण दो गांव की आपूर्ति प्रभावित हो गई थी। जिसके बाद अब पाइप लाइन फट जाने के कारण समस्याएं खड़ी हो रही है। पानी की टंकी से खिदिरपुर, फरीदपुर, माधवपुर, मोहद्दीपुर, कुंदनपुर व फिरोजपुर की हजारों ग्रामीणों गला तर होता है। लेकिन एक सप्ताह पूर्व मोटर फूंक जाने से आपूर्ति ठप होने के बाद ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए दो दिनों में मोटर ठीक तो करा दी गई। जिसके बाद जाफराबाद के पास पाइप लाइन फट जाने के कारण फिरोजपुर व कुंदनपुर के गांव की पेय जलापूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों को हैंडपम्पों, ट्यूबवेल के पानी से प्यास बुझा रहे है। ग्रामीण संजय, फूलचंद, रामबाबू ने बताया कि एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। करीब एक किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। वहीं नलकूप ऑपरेटर बृजेश कुमार ने बताया कि पाइपलाइन को सुधारने का काम किया गया है जल्द ही जलापूर्ति बहाल की जाएगी। प्रधान चंदा देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि किसी के द्वारा पाइप लाइन पर वारकर तोड़ा गया है।