नाले में मिला युवक का शव बकेवर। थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव नाले पर मिला। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी था। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया बिना उसका अंतिम संस्कार किया। थाना के मुसाफा चौकी क्षेत्र के बेंता कंजरन डेरा में शनिवार रात करीब एक बजे के एक युवक का शव नाले के पास देखा गया। मौके पर मौजूद गांव सुरंगी उर्फ जयकरन उसकी पहचान गांव के बाबा उर्फ कुंवर सिंह(45) पुत्र श्रीराम कंजरन में की। सूचना पर उसके परिजन पहुंचे। मृतक के भाई कपूर, भतीजे अमित बेहाल रहे। रविवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।