युपी फतेहपुर बिंदकी, । विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कोतवाली क्षेत्र के सैरपुर गाव निवासी रामशंकर लोगो को विदेश भेजने के नाम पर ठगता था। फर्जी वीजा लगवाकर वह लाखों रुपये ऐंठ लेता था। आरोपित के खिलाफ बिंदकी में चार व मलवां, गाजीपुर व थरियांव थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं। एसएसआई सत्यदेव गौतम ने बताया कि कांस्टेबल संजय सिंह के साथ वह गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपित को जनता बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। बताया कि आरोपित शातिर किस्म का ठग है। लिखापढ़ी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। शातिर लोगों को विदेश भेजने के हसीन सपने दिखा अपने जाल में फंसा लेता है। पुलिस बरामद वीजों की जांच कर रही है।