युपी फतेहपुर, । ट्रांसजेंडरो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के लिए कवायद शुरू की जा चुकी है। समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्रांसजेंडरों का पहचान पत्र बनाने के साथ योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा। कवायद जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू की जा चुकी है। जिनके पहचानपत्र बनाए जाने के साथ ही जहां असली-नकली की पहचान में भी आसानी हो सकेगी। वहीं समाज से दूर रहने वाले ट्रांसजेंडरो को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। बताते है कि ट्रांसजेंडरो द्वारा पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात जिला स्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जाएगी। जिसके बाद जिला समाज कल्याण विभाग से उनके पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन के साथ ही ट्रांसजेंडरों को शपथ पत्र भी देना होगा। जिसके चलते विभाग द्वारा वेबसाइड भी जारी की गई है। ट्रांसजेंडरो को होने वाली समस्याओं को देखते हुए अलग से काउंटर बनाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में यदि किसी ट्रांसजेंडर को परेशानी को देखते हुए आसानी से आवेदन करवाए जाने की सुविधाओं के लिए विभाग में एक काउंटर अलग से बनवाया जाएगा। जिससे वहां आकर ट्रांसजेंडर आसानी से आवेदन कर सके। बताया कि पहचान पत्र बनने के बाद ट्रांसजेंडरो को शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधे लाभ मिल सकेगा। साथ ही यदि कोई ट्रांसजेंडर राशन कार्ड भी बनवाना चाहता है तो उसे यह सुविधा भी प्रदान की जाएगी। जिसका लाभ लेने को पहचान पत्र होना आवश्यक है।