जयपुरिया में ‘द्वितीय जोश’ परीक्षा हुई फतेहपुर। मलवां स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में रविवार जोश छात्रवृत्ति द्वितीय परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में कक्षा-6, 8 व 10 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक लाख नगद एवं लैपटॉप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 51,000 नगद एवं लैपटॉप, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 31, 000 नगद एवं लैपटॉप तथा इसी प्रकार 21वें स्थान से फाइनल परीक्षा में क्वालीफाई होने तक विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह भदौरिया, हेड मास्टर सीजो वर्गीस ने कहा, यह छात्रवृत्ति परीक्षा नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगी। इस अवसर पर मुख्य संबंध प्रबंधक जरीना अंजुम, शिल्पा सिंह रावत, तनुश्री आदि उपस्थित रहे।