पुलिस से महिला ने ठगी की किया शिकायत फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बन्थरा निवासिनी जरीना खातून पुत्र मुन्ना खां ने बताया कि 9 दिसम्बर 2023 को उसके मोबाइल पर क्रेडिएट्स 20 हजार रुपए लिखे हुए के लगातार तीन मैसेज आए और कुछ ही देर बाद उसी अज्ञात नम्बर से फोन आया। जिसने दो हजार रुपए बोनस की जगह 20,000 रूपए अकाउंट में ट्रांसफर हो जाने की बात कही। साथ 18000 रूपए अकाउंट व मोबाइल नम्बर पर आनलाईन पेमेंट्स करने के लिए कहा तो युवती ने पेटीएम से 5000-5000 रूपए दो बार तथा 7999 रूपए फोन पे से मो.न.0 8950282208 पर कुल 17999 रूपए ट्रांसफर किया। मोबाइल में मैसेज आने के बाद एकाउंट चेक किया तो मालूम पड़ा कि पहले से उसके अकाउंट में जमा रकम को ही उसे बेवकूफ बनाकर ठगी की गई है। जरीना खातून अपने परिजनों के साथ थाना जहानाबाद पहुंच आपबीती बताकर अज्ञात ठग के विरुद्ध शिकायत पत्र देते हुए विधिक कार्यवाही करने हेतु गुहार लगाई है। अब बात यह आती कि शासन व प्रशासन साइबर सेल टीम द्वारा फ्राड व ठगी होने से संबंधित बराबर प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर जानकारी देने का कार्य जारी किए है, किन्तु अभी भी लोग फ्राड काल व मैसेज के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं।