डेबिट कार्ड बदलकर शातिर ने खाते से निकले 48 हजार फतेहपुर। एटीएम बूथ पर डेबिट कार्ड बदलकर खाते से शातिरों ने 48 हजार की रकम पार कर दी। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र कूधन पट्टी निवासी राजू साहू की पत्नी राधा देवी ज्वालागंज स्थित एटीएम पर रुपये निकालने पहुंची थी। एटीएम से रुपये नहीं निकला। बूथ पर दो लोग पहले से मौजूद थे। उन लोगों ने बातों में उलझाकर उसका डेबिट कार्ड बदल लिया। डेबिट कार्ड से बाद में 48 हजार 266 रुपये निकाल लिए गए। मैसेज मोबाइल पर आने पर धोखाधड़ी का पता लगा। डेबिट कार्ड चेक किया। डेबिट कार्ड दूसरे का पास में था। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा चेक कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।