कोल्ड ड्रिंक एजेंसी के मैनेजर ने हेराफेरी कर किया 30 लाख का गबन, मुकदमा . फतेहपुर। कोल्ड ड्रिंक एजेंसी संचालक ने मैनेजर के खिलाफ 30 लाख की रकम हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की है। राधानगर थाना क्षेत्र के गंगानगर मोहल्ला निवासी विश्वास मिश्रा एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी की एजेंसी संचालक हैं। उन्होंने एफआईआर में बताया कि एजेंसी में सदर कोतवाली क्षेत्र के पीलू तले चौराहा निवासी हसन अबदुल्लाह मैनेजर पद पर कार्यरत था। उसने कागजों में हेराफेरी कर 30 लाख का गबन कर लिया। इसके बाद भाग निकला। मैनेजर से बड़ी मुश्किल के बाद फोन पर संपर्क हो सका। उसने बोला कि रुपयों की जरूरत थी। कुछ दिनों बाद लौटा देगा। कई महीने से उसे टरकाए रहा। उसने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस के सामने लिखित समझौते में रुपये हड़पने की बात कबूली। अब रुपये मांगने पर गायब कर देने की धमकी दी है। उसे उल्टा मुकदमे में फंसाने की बात कह रहा है। प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया हैं।