फतेहपुर विजयीपुर। प्रत्येक पात्र गरीब को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला,जो अभी भी योजना से वंचित हैं, कैम्प लगाकर कर्मचारी प्रक्रिया पूरी कर ऐसे पात्रों को प्रक्रिया पूरी कर योजनाओं के शामिल कर रहे हैं। सरकार हर गरीब के साथ हैं। यह बातें शनिवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में कही। उन्होंने पिपरहा डेरा से जलंधरपुर तक नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया। शनिवार दोपहर गढ़ीवा मझिगवां गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगाए गए कैंप में विधवा, वृद्धा, विकलांग, पेंशन आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, उज्जवला गैस, पीएम आवास, शौचालय, किसान सम्मन निधि आदि लाभार्थियों की भीड़ जुटी। साध्वी ने कहा कि गांव के प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ दिया जाने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री के विचारों व अब तक किए गए कार्य को सुना। यात्रा पड़ोसी गांव मडौली ग्राम पंचायत पहुंची। केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय विधायक द्वारा सरकार की योजनाओं का बखान कर दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की गई। देर शाम किशनपुर कस्बा समीप करीब तीन करोड़ की लागत से पिपरहा डेरा से जलंधरपुर तक 2.2 किमी पक्की सड़क का लोकार्पण किया। यहां क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान, भाजपा नेता आदित्य त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह, बीआरएस अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, हिमांशु त्रिपाठी, शिवचंद्र निषाद, अरविंद मिश्रा समेत ब़ड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सचिव की गैरहाजिरी से साध्वी खफा,सस्पेंड फतेहपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम से ग्राम सचिव का नदारद रहना भारी पड़ गया। नाराज केंद्रीय राज्यमंत्री ने अफसरों से सचिव के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का फरमान सुना दिया। आदेश पर तत्काल अमल हुआ और सचिव सस्पेंड कर दिया गया। डीपीआरओ उपेन्द्र राज सिंह ने बताया कि विजयीपुर ब्लाक की ग्रापं पहाड़पुर में तैनात ग्रापंअ नरेश कुमार छह दिसंबर से अनुपस्थित चल रहे हैं। उन्हें तैनाती की ग्राम सभा के आवारा पशु पकड़वाकर गढ़ा गौशाला भेजे जलाने के आदेश दिए गए थे। सात दिसंबर को गुरुवल व नौ दिसंबर को गढ़ीवा मझिगवां में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में भी अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया है।