बिजली विभाग आपके द्वार पर बैठ निपटाएगा समस्याएं फतेहपुर। उपभोक्ताओं की समस्याओं का घर बैठे समाधान किए जाने के साथ ही बकाया जमा करवाए जाने के लिए बिजली विभाग अभियान चलाने जा रहा है। विद्युत विभाग आपके द्वारा नामक इस अभियान के दौरान अनियमितताओं की जांच करने के साथ ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। तीन माह तक चलने वाले विद्युत विभाग आपके द्वार अभियान के दौरान विभागीय अफसरों द्वारा उपकेंद्र के अनुसार टीमों का गठन किया जाएगा। चार सदस्यीय टीम में एक मीटर रीडर को भी शामिल किया जाएगा। जो मौके पर ही मीटरो ंकी जांच कर बकाया बिल वसूल किया जाएगा। एसडीओ प्रथम एमएम सिद्दीकी ने बताया कि टीम द्वारा गलत नंबर दर्ज कराने वालों के नंबरो की जानकारी कर सही नंबर को फीड करवाया जाएगा। वहीं समय समय पर चलने वाले अभियान की शीर्ष अफसरों के साथ ही स्थानीय अफसर अभियान के जांच करेंगे। उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या ओने पर टीम में शामिल कर्मचारियों को प्रार्थनापत्र भी दिया जा सकेगा।