युपी फतेहपुर, । नदी उस पार अवैध मौरंग खनन कर नाव से ढुलाई कर ट्रैक्टर के परिवहन करने के मामले पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। खनन इंस्पेक्टर ने वायरल वीडियो के बाद प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए जांच कर मामले में तहरीर दी थी। खखरेरू थाना क्षेत्र के दौलतपुर मजरे कोट गांव में महीनों से नाव द्वारा यमुना नदी से मोरंग निकाल बेची जा रही थी जिसका गुरुवार वीडियो वायरल हुआ तो फतेहपुर मोबाइल वाणी ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। खनन इंस्पेक्टर शुक्रवार घटनास्थल पहुंच अज्ञात मौरंग माफियाओं नाव संचालकों पर अवैध खनन करने का केस दर्ज कराया है । बताते हैं कि पहले किशनपुर थाना क्षेत्र के मीनातारा मजरे गाजीपुर कुछ माह पहले रात में मोरंग का अवैध खनन होता था जिसमें खनन अधिकारी ने केस दर्ज कराया था। पुलिस ने घटनास्थल से चार मौरंग लदे टैक्टर पकड़े थे। खान अधिकारी राज रंजन ने बताया कि मामले में खनन इंस्पेक्टर द्वारा मौके पर जाकर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। खागा सीओ बृजमोहन राय ने बताया कि अवैध खनन को मामले में दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं जिनमें चार्जशीट दाखिल है।