फतेहपुर/खागा,। दोआबा के सभी ब्लॉकों में स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्रों में आईसीटी लैब की स्थापना की जा रही है। पचास हजार रूपये की लागत से स्थापित हो रही इन सूचना एवं संचार तकनीकी प्रयोगशालाओं की मदद से छात्रों की पढ़ाई एवं प्रशिक्षण कराया जाएगा। शासन के निर्देश पर बीआरसी में स्थापित आईसीटी लैब नोडल के रूप में काम करेंगी। जिससे शिक्षकों के प्रशिक्षण व अन्य कार्यों के लिए अन्य कहीं जाने की जरूरत न पड़े। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक बीआरसी पर एक इंटरऐक्टिव बोर्ड संचालित किया जाएगा। तकनीकी जानकारी वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की भी योजना है। तकनीकी प्रशिक्षण के मामले पर बीआरसी कर्मियों को इधर उधर भटकना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। लैब की स्थापना के बाद इस समस्या का खात्मा हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस लैब के माध्यम से यू ट्यूब कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी। शासन स्तर से होने वाले सजीव प्रसारण को भी देखा जा सकेगा। लैब के जरिए अफसर वीडियो कान्फ्रेन्सिंग कर शिक्षकों व बच्चों की जानकारी भी ले सकेंगे एवं आनलाइन बैठक की जाएगी। सभी बीआरसी को बजट दिया जा चुका है। लैब संचालक के लिए शासन स्तर से इलेक्ट्रिानिक उपकरण दिए जाएंगे। इस लैब के जरिए बेसिक शिक्षा के बच्चे व दफ्तर तकनीकी रूप से दक्ष हो जाएंगे बच्चों को कम्प्यूटर सिखाने में भी प्रयोग ब्लॉक संसाधन केन्द्रों में स्थापित आईसीटी लैब्स का प्रयोग बच्चों को कम्प्यूटर सिखाने में भी किया जाएगा। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को प्राथमिक स्तर पर अब तक कम्प्यूटर की शिक्षा नहीं दी जाती है। उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों को कम्प्यूटर का प्रयोग करना सिखाने के लिए इन लैबों का प्रयोग किया जाएगा। शासन ने इससे पहले प्रत्येक ब्लॉक के चिन्हित कम्पोजिट एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में पैल लैब की स्थापना भी कराई है।