ठगी की शिकार महिला की पुलिस अधीक्षक से गुहार फतेहपुर: बहुआ के दूलापुर गांव में एक ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला जुबैदा ने गांव के ही भोला पाल पर आरोप लगाया है कि उसने एक लाख 10 हजार रुपए भोला पाल को नगद दिए थे। आपको बता दें कि पीड़ित का कहना है कि 6 साल पहले भोला पाल ने ट्यूबवेल के लिए पैसे लिए थे और कहा था कि तुम्हें सिंचाई के पैसे भी नहीं देने हैं , अगर पैसे देने में देरी हुई तो ब्याज सहित पैसे लौटा दूंगा लेकिन अब आरोपी भोला पाल पैसे नहीं दे रहा है । आने वाली 14 दिसंबर को जुबैदा की सबसे छोटी लड़की की शादी है, पीड़ित का कहना है कि भोला पाल कह रहा है कि वो 20 हज़ार से ज्यादा पैसा नहीं दे पाएगा, इसकी शिकायत बहुआ चौकी में की गई लेकिन इसका हल कुछ नहीं निकला, बहुआ पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की, जिसके चलते पीड़ित शुक्रवार को शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची।