चार पहिया वाहन की टक्कर से एक की मौत,साथी घायल . फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन ने बाइक सवारो को टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए घायलो को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। थाना क्षेत्र के सलेमपुर घुरी गांव निवासी महादेव सिंह का 35 वर्षीय पुत्र क्षत्रपाल व छेदी लाल का 22 वर्षीय पुत्र संत लाल और क्षत्रपाल का 13 वर्षीय पुत्र बिपिन बीती शाम बाइक से हुसैनगंज से हथगांम रोड पर जैसे ही आगे बढ़े तभी चार पहिया बोलेरो वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिसमे क्षत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं ।