युपी फतेहपुर विजयीपुर,। सिम लेने गई महिला का फिंगर लगवा एक प्राइवेट बैंक में खाता खोल पीएम आवास की किश्त पार कर देने वाले शातिरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद पीडी ने मामले में बीडीओ को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी मोबाइल दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि असोथर थाना क्षेत्र के बगहा मजरे सरकंडी गांव की महिला कौशिल्या देवी सिम लेने बगहा चौकी के पास खुली मोबाइल की दुकान में गई थी। जहां सिम के लिए दुकानदार विष्णु और राजू ने फिंगर लगवा कर एक प्राइवेट बैंक में खाता खोल लिया था। महिला को इसकी जानकारी ही नहीं थी कि उसका खाता खुल गया है। महिला का पीएम आवास मिला उसकी पहली किश्त भी पहुंच गई लेकिन महिला को पता नहीं चला। महिला बैंक आफ बड़ौदा की पासबुक लेकर बैंक से ब्लाक तक का चक्कर काटती रही। ब्लाक में जानकारी हुई की रुपए प्राइवेट बैंक में खुले खाते में पहुंच गए हैं और निकासी भी हो गई है। पीड़िता आरोपियों के पास पहुंची तो उन्होने रुपए लौटाने से मना कर दिया था। जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत की थी। थाना प्रभारी विनोद मौर्या ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।