युपी फतेहपुर बिंदकी,। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक कि गौशालाओ में कागजो में दर्ज पशुओ के अलावा हजारो की तादाद में खेतों सड़को पर स्वछंद विचरण कर रहे है लेकिन जिम्मेदार इन पशुओ से अपनी निगाह हटाये हुए है। कारणवश सर्द मौसम में बेजुबान सर्द में ठिठुरन के साथ साथ अन्न को तरस रहा है। बिंदकी तहसील क्षेत्र में कुल 16 गौशालाएं संचालित होती है। जहां पर कागजो में करीब 36सौ के पशु दर्ज है लेकिन जमीनी हकीकत में पशुओ की संख्या चार हजार से अधिक है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रो में आवारा पशु खेत उजाड़ रहे है और शहरों में सड़कों पर खड़े पशु यातायात बाधित करते है। बिंदकी के काजी हाउस में नाममात्र के पशु मौजूद है, जबकि आधा सैकड़ा से अधिक पशु सड़को में स्वच्छन्द विचरण कर रहे है। जो कि सर्द के मौसम में ठिठुरन से ठिठुर रहे है। चारा भूसा के अभाव में आवारा पशु कूड़ा कचरा निगलने को मजबूर है। पशुओ की दयनीय स्थिति हाल बया कर रही है। बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन की आंखे बंद है।