युपी फतेहपुर विजयीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लोधौरा गांव में जगह-जगह रास्तों में जल भराव बना हुआ है|महीनो का जमा हुआ का पानी पूरी तरह दूषित होकर गांव में अनेक प्रकार की बीमारियों का जन्म दे रहा है| राहगीरों को रास्तों से गुजरने में मुंह बांधकर निकलना पड़ रहा है । चारों तरफ गांव में गंदगी छाई हुई है कचरो का अंबार लगा हुआ है | गंदगी की वजह से अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म दे रही हैं, साफ सफाई न होने से कई महीनो से मुख्य मार्गों पर नालिया चौक हो जाने से मुख्य रास्तों पर बिना बारिश के जल भराव बना रहता है। रास्तों से गुजरने वाले राहगीर आए दिन फिसल फिसल कर चोटिल होते हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में साफ सफाई नहीं हो रही हर जगह रास्तों में जलभराव है. आश्चर्य यह है कि प्रदेश सरकार हर गांव गांव स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का ढिंढोरा पीट रही है| वही यमुना तटवर्ती पिछड़े इलाकों के गांवों में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है |वही गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जगह-जगह जलभराव से गांव में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं| वही मामले को लेकर एडियो पंचायत विजयीपुर से संपर्क किया गया लेकिन व्यस्तता के कारण संपर्क नहीं हो सका।