जिला मुख्यालय की सड़कों और गलियों में पथ प्रकाश के लिए लगाए गए संसाधन दगा दे चुके हैं कचहरी पथ प्रकाश व्यवस्था लोगों को परेशानी में डाल रही है मुख्य सड़कों में आधी अधूरी लाइट ही जल रही है तो गलियों की दशा भी खराब है रात के समय प्रकाश की व्यवस्था न होने पर लोग परेशान हो जाते हैं