युपी फतेहपुर बिंदकी,। पेट्रोल पम्पों में डीजल पेट्रोल भरा कर भागने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। क्षेत्र के दो पेट्रोल पम्पों से फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार में सवार दो युवक सेल्समैन को कार्ड से भुगतान का झांसा देकर भाग निकले। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं, हालांकि आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं। बिंदकी तहसील के कल्याणपुर व बकेवर थाना क्षेत्र के दो पेट्रोल पम्पो का सीसीटीवी वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पेट्रोल पम्पों में फर्जी नम्बर प्लेट की चार पहिया में सवार दो अज्ञात युवक पहुंचते हैं। कार की डिग्गी में रखे गैलन में पेट्रोल व डीजल भरवाने के बाद उसे बंद देते हैं। सेल्समैन को साथी द्वारा भुगतान करने की बात कही जाती है। नगद के बजाय कार्ड से भुगतान करने के बात सेल्समैन के साथ आफिस पहुंचता है। जहां कार्ड गाड़ी में भूल जाने का झांसा देते हुए फौरन गाड़ी की ओर भागता है। उधर,कार में पहले से सवार अज्ञात द्वारा गाड़ी स्टार्ट कर दी जाती है और जैसे ही दूसरा गाड़ी में बैठता है । दोनों गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो जाते है। मामले में बिंदकी सीओ सुशील दुबे का कहना है कि घटना की जानकारी है। उक्त प्रकरण में संबंधित थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही अज्ञात दोनों आरोपित युवक पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वही पेट्रोल पम्प संचालकों को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है। कहा गया है कि कार्ड से भुगतान के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहें और घटनाओं ने बचें।