युपी फतेहपुर। मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस से टकराकर एक गाय इंजन में फंस गई। ट्रेन कनवार स्टेशन पर खड़ी रही। कर्मचारियों ने सफाई की और इसी के बाद ट्रेन करीब 49 मिनट बाद रवाना हुई। मंगलवार की सुबह ट्रेन फतेहपुर रेलवे स्टेशन से करीब 0608 बजे प्रयागराज रवाना हुई थी। जैसे ही कनवार स्टेशन पहुंची तभी रेलवे लाइन पर एक गोवंश ट्रेन के इंजन से टकराकर फंस गया। लोको पायलट द्वारा ट्रेन को करीब 0649 बजे रोक दिया गया। वहीं इमरजेंसी ब्रेक लगने के बाद मौजूद यात्री अनहोनी की आशंकाओं से घिर गए। वहीं सूचना पर पहुंचे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों द्वारा इंजन के चक्के में फंस चुके गोवंश को हटाया जाने लगा। इस दौरान ट्रेन करीब 49 मिनट तक खड़ी रही। सीआरओ (कैटल रन ओवर) होने के बाद हटाए जाने वाले मलबे का सही प्रकार से आकलन के साथ ही लोको पायलट ने इंजन आदि की जांच कर ट्रेन को प्रयागराज के लिए 0739 बजे रवाना किया। जिसके बाद यात्रियों का कौतुहल समाप्त हो सका।