युपी फतेहपुर खखरेरू लोहारपुर गांव के पास सोमवार दोपहर एंबुलेंस से नीलगाय टकरा गई। हादसे में ड्राईवर व ईएमटी बाल-बाल बच गए लेकिन मवेशी की मौत हो गई। रक्षपालपुर कोट मार्ग पर लोहारपुर गांव के पास एंबुलेंस नीलगाय से टकरा गई। एंबुलेंस के ड्राइवर छोटेलाल ने बताया कि एम्बुलेंस मरीज लेने रहमतपुर गांव जा रही थी, तभी लोहारपुर गांव के आगे पहुंची अचानक पश्चिम दिशा की ओर से नीलगाय आ गयी और एम्बुलेंस के बोनट से टकरा जा टकराई। एंबुलेंस का शीशा व बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।