युपी फतेहपुर बिंदकी। तमंचे से फायरिंग कर रील बनाकर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पिस्टल से फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल था। संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने युवक की पहचान की। रविवार की देर रात पुलिस ने नई बस्ती निवासी रौनक तिवारी व नवीन शंकर तिवारी निवासी बरवा, सुल्तानगढ़ थाना जाफरगंज के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने रौनक तिवारी को लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल तारकेश्वर रॉय ने बताया कि युवक की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है।