फतेहपुर में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत युपी फतेहपुर। फतेहपुर में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेरुईहार निवासी राकेश लोधी के मासूम बेटे पांच वर्षीय साजन और तीन वर्षीय शिवांश घर से शाम को तालाब किनारे गए थे। काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो मां देखने गई लेकिन पता नहीं चला। सुमन और राकेश गांव में भी तलाशते रहे। कुछ लोगों को तालाब में डूबने की शंका हुई तो पानी में तलाश शुरू हुई। इसी दौरान साजन का शव उतराता मिल गया, इसके थोड़ी देर बाद शिवांश की लाश भी बरामद हो गई। कोतवाल के मुताबिक तालाब में डूबने के कारण मौत हुई है।