युपी फतेहपुर धाता कस्बे में शनिवार सुबह बड़े वाहनों के प्रवेश के चलते जाम लग गया। स्कूली बच्चों के वाहन जाम में रेंगते रहे। स्कूल जा रहे कई अध्यापक भी समय से स्कूल नहीं पहुंच पाए। करीब एक घंटे से जाम में फंसे रहे राहगीर कराह उठे। नगर पंचायत धाता कस्बे में दो बैंक,कस्तूरबा गांधी विद्यालय रामपुरवा रोड में डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज और इंटर कॉलेज, ब्लॉक,थाना आने जाने वालों को आए दिन जाम से जूझना पड़ रहा है। वीरेंद्र केशरवानी, ननका सेठ, धीरेंद्र केशरवानी समेत अन्य लोगों ने बताया कि आए दिन जाम लगता है। कुछ दिन पूर्व एसपी से शिकायत की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ।