युपी फतेहपुर खागा। प्ाश्चिमी हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के सामने से ट्रक चोरी में ग् सर्विलांस की मदद से फरार संदिग्धों को दबोचने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गई लेकिन दोनों शातिर लोकेशन बदलकर रात भर पुलिस को छकाते रहे। गुरुवार को असोथर निवासी कुलदीप रावत उर्फ संजय का ट्रक नवीन मंडी के समीप स्थित पेट्रोल पंप के सामने से चोरी हो गया। पुलिस को ट्रक चोरी मामले में स्वयं ट्रक मालिक द्वारा लोन की रकम हड़पने जैसी संदिग्धता नजर आई। ट्रक चोरी वारदात में शामिल अन्य दो शातिरों की धरपकड़ के लिए गठित टीम बबेरू, गाजीपुर, थरियांव समेत कई स्थानों पर दबिश दी लेकिन थरियांव व आरापुर निवासी फरार दोनों संदिग्धों के लोकेशन बदलने के कारण पुलिस के हाथ खाली हैं। सूत्रों की मानें तो घटना वाली रात ट्रक मालिक थरियांव कस्बा निवासी पिकअप चालक के साथ पेट्रोल पंप के सामने से ट्रक लेकर थरियांव पहुंचा पहुंचा और कटर से ट्रक की नंबर प्लेट को काटकर हटा दिया।