युपी के फतेहपुर दीपावली के पहले दोआबा की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के लिए सम्बंधित विभागों द्वारा खूब बयानबाजी की जा रही थी। लेकिन समय निकलने के साथ करोड़ो रुपये खर्च होने के बाद भी सड़कों के दाग समाप्त नहीं हो सके। जर्जर मार्गों पर सफर करने के दौरान राहगीर हड्डियों के रोगों का शिकार हो रहे हैं। सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के लिए पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड, निर्माण खंड-2 सहित जिला पंचायत, नगर पालिका को स्पष्ट आदेश दिए गए थे। साथ ही सड़कों की पैचिंग कराए जाने के लिए धन का आवंटन भी किया गया। इसके बावजूद विभागों द्वारा दोआबा के शत प्रतिशत मार्गों को गड्ढा मुक्त नहीं कराया जा सका। जर्जर मार्गों पर सफर करने के लिए अब भी राहगीरों को मजबूर होना पड़ रहा है। विभागों को आवंटित किए जाने वाले करोड़ों रुपये के बावजूद सड़कों के दाग समाप्त न होने से जहां वाहनों के खराब होने से आए दिन जाम की समस्याएं समाप्त नहीं हो पा रहीं। वहीं जर्जर गड्ढा युक्त मार्गों से सफर करने के दौरान राहगीर कमर दर्द, पीठ दर्द, सहित सर्वाइकल की समस्या की जद में आने की संभावनाओं को भी बल मिल रहा है। इसके बावजूद विभागों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। वहीं अफसरों का कहना है कि जो भी मार्ग चिंह्नित किए गए थे ,वहां पर काम को पूरा करवा दिया गया है कहीं काम शेष है तो उसे भी दुरुस्त करवाया जाएगा।