युपी के फतेहपुर शहर में करीब तीन लाख की आबादी को नगर पालिका के नलकूपों का सहारा रहता है। लेकिन यदि फाल्ट आने या अन्य किन्ही कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है तो पालिका की पेयजल व्यवस्था चरमरा जाती है। शहरियों को होने वाली समस्याओं के बावजूद नगर पालिका द्वारा किसी भी नलकूप में जेनसेट की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। शहर वासियों को पेयजल के लिए सुबह व शाम के समय नगर पालिका द्वारा संचालित नलकूपों का संचालन कराया जाता है। ऐसे में यदि किन्हीं कारणों से बिजली व्यवस्था बाधित हो जाती है तो खासकर उन इलाकों की जहां नलकूप संचालित होते हैं तो नगर पालिका के पास ऐसी कोई भी व्यवस्था दिखाई नहीं देती, जिससे पानी उपलब्ध कराया जा सका। ऐसी समस्याएं तब आती हैं, जब नलकूपों के संचालन वाले मोहल्लों की बत्ती गुल हो जाती है। सुबह से समय बिजली आपूर्ति बाधित होने के चलते किसी को कार्यालय पहुंचने तो किसी को विद्यालय पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार लोगों द्वारा शिकायतें भी की जा चुकी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। नपाप के जेई जलकल विजय कुमार ने बताया कि जेनसेट की व्यवस्था नलकूप में नहीं है बिजली जाने की समस्याएं कम ही होती हैं।