युपी के फतेहपुर धाता नगर के ऐतिहासिक सूर्य कुंड पक्का तालाब मेला 23 नवम्बर से शुरू है। मेले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किसान मानव मेला कमेटी नगर पंचायत कारीकान धाता सूर्यकुंड पक्का तालाब मेले में जादू शो के अवसर पर धाता नगर पंचायत अधिसाशी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने फीता काटकर जादू का शुभारंभ किया जादूगर गोगा ने अदभुत जादू दिखाकर लोगो का मनमोह लिया धाता क़स्बे में नवदुर्गा पूजा रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित होने वाले सूर्य कुंड पक्का तालाब मेले में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने कहा कि मेला पुरानी परम्परा का प्रतीक है, इसे बनाए रखना हम सभी लोगो की जिम्मेदारी है। उन्होंने मेले में आए दुकानदारों और खेल तमाशा बालो का पूरा ख्याल रखने का अश्वासन दिया। थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखते मेला परिसर में चप्पे चप्पे पर पुलीस मौजूद है इस अवसर पर मेला प्रबंधक चन्दन सिंह, चेयरमेन प्रतिनिधि राजू सरोज, अल्पनारायण सिंह, अभय राज मिश्रा,देवेश त्रिपाठी,मोहम्मद कलीम, विजय नामदेव, प्रेम सिंह चुन्नू पाण्डेय लवलेश सोनकर जयचन्द सोनकर गब्बर केसरवानी, सुनिल साहित लोग मौजूद रहे।