युपी फतेहपुर विजयीपुर क्षेत्र के कृषि उत्पादक मंडी किशनपुर में धान खरीद के लिए तीन कांटे लगाए गए है। जहां दो विपणन शाखा द्वारा और एक भारतीय खाद्य निगम द्वारा धा न खरीद कराई जा रही है। मंगलवार को विपणन शाखा के दोनों कांटों में किसानों की लाइन लगी दिखाई दी। जहां वाहनों में धान लादकर किसान अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। वहीं भारतीय खाद्य निगम के केंद्र में सन्नाटा पसरा रहा यहां एक भी किसान नहीं पहुंच सका। एफसीआई केंद्र प्रभारी अतीक अहमद ने बताया कि ट्रांसपोर्टर गाड़ी नहीं भेज रहे जिस कारण खरीद नहीं हो पा रही है, यहां पर अब तक धान की खरीद नहीं की जा सकी। विपणन शाखा के केंद्र प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि एक हजार कुंतल की खरीद प्रतिदिन हो रही है, इस दौरान बिन ा टोकन के आने वाले किसानों के कारण भीड़ दिखाई दे रही है। बताते है कि पूर्व में अतीक अहमद द्वारा असोथर में तैनाती के दौरान भी किसानों का धान नहीं खरीदा जा सका था। वहीं असोथर क्षेत्र में विपणन विभाग के छह धान क्रय केंद्र में किसानों के ऑनलाइन आवेदन के बावजूद पोर्टल पर सत्यापन नही हो रहा। जिससे धान तौल अटकी हुई है, किसा नों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी सु नवाई नहीं हो पा रही। आलम यह है कि केंद्रो में धान तो डाल दिया है ,कागज सत्यापन न होने के कारण तौल नही हो पा रही। तिरपाल डालकर किसान घेरे है जगह असोथर मंडी में जिन किसानों का सत्यापन हो चुका है उनको घान रखने की जगह न मिलने के कारण तिरपाल डालकर जगह घेरे दिखाई दे रहे है। किसानों का आरोप है कि एमआई नमी का बहाना बनाकर तौल के लिए मना कर देते है। जिससे मंडी में बड़ी संख्या में किसानों का धान रखा हुआ है। क्षेत्र में किसानों का कहना है कि बाजार में धान की सही कीमत नहीं मिल पाती।