युपी के फतेहपुर खागा,। नगर में कई बैंकों के एटीएम बूथ होने के बावजूद लोगों को कैश एवं अन्य बैकिंग सुविधाओं के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। मुसीबत की जड़ में इनमें से अधिकतर एटीएम बूथों का अक्सर बंद रहना है। इससे ग्राहकों में खासा रोष है। कहने के लिए तो नगर में कई बैंकों के एटीमए बूथ हैं लेकिन इनमें से अधिकांश अक्सर बंद रहते हैं। नगर में एसबीआई, पीएनबी, बीओबी, एक्सिस, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी जैसे प्रतिष्ठित बैंकों के एटीएम बूथ स्थापित किए गए हैं। जीटी रोड स्थित एसबीआई का एटीएम बैंक शाखा में स्थित है लेकिन उसे भी सप्ताह में सभी दिन संचालित नहीं किया जाता है। उपभोक्ताओं ने बताया कि रविवार व अवकाश के दिनों में जब उन्हें नकदी की सख्त जरूरत होती है तो एटीएम बूथ बंद मिलता है। बीओबी व एक्सिस बैंकों के एटीएम बूथ भी आए दिन बंद ही रहते हैं। इस स्थिति में लोगों को कैश लेने में खासी दिक्कतें हो रही हैं। रात में सुरक्षा का तर्क देकर जिम्मेदार पहले से ही एटीएम बूथ बंद कर देते हैं। अब दिन में भी एटीएम के संचालन पर उदासीनता बरती जा रही है। जबकि एटीएम की स्थापना का मकसद ही ग्राहकों को प्रत्येक समय कैश एवं अन्य बैकिंग सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। बैंक उपभोक्ताओं का कहना है कि जब एटीएम की नियमित सेवा ही नहीं देना है तो फिर बैंक प्रत्येक वर्ष एटीएम कार्ड की फीस क्यों वसूलते हैं। लोगों ने कहा कि बैंकों को अपनी एटीएम सेवाएं दुरुस्त करनी होंगी अन्यथा जल्द ही उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की जाएगी। फिर भी हल नहीं निकला तो धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।