युपी के फतेहपुर ।सर्दी के साथ शुरू होने वाले कोहरे के चलते रोडवेज ने करीब बीस दिन पूर्व से निगम की सभी बसों के शीशों सहित रबर की जांच शुरू करा दी थी। जिन बसों में कमियां पाई गईं, उन्हे भी दुरुस्त करवा लिया गया। फोरमैन सुरेश चंद्र ने बताया कि पूर्व में अनुबंधित बसों में शीशे व सीटें दुरुस्त न मिलने के चलते सम्बंधितों को इसको दुरुस्त करवाए जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद अनुबंधित बसों की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करवा लिया गया। बताया कि कोहरे के समय फांग लाइट के स्थान पर बसों में ऑल वेदर बल्ब लगवाए जाते रहे हैं। लेकिन पूर्व में होने वाली परेशानियों को देखते हुए इसकी पहले से ही मांग कर सर्दी व कोहरे से पूर्व कीसभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। ऑल वेदर बल्बों को लगवाए जाने के काम को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। बसों की नियमित जांच करवाकर यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए व्यवस्थाएं चाक चौबंद करवाई जा रही है। -विपिन कुमार अग्रवाल, एआरएम