युपी के फतेहपुर धाता नगर पंचायत में श्री नवदुर्गा पूजा रामलीला कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक मेला महोत्सव का आयोजन होता है।ऐतिहासिक रामलीला मेला 23 नवम्बर से 30 नवंबर तक चल रहा है। रामलीला मेले के लिए जरूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है।रामलीला में मंचन करने वाले पात्रों के लिए परंपरागत वस्त्र, धनुष बाण, गदा, मुकुट और मुखौटे तैयार हो चुके है। रावण का विशालकाय पुतला लगभग बनकर तैयार हो चुका है। इस बार 40 फिट ऊंचा रावण का पुतला बन रहा है।कारीगर राम सिंह उर्फ टन्ना कहार की देखरेख में रावण के पुतले का निर्माण किया जा रहा है।पिछले साल की तरह इस साल भी रावण के साथ ही कुछ छोटे पुतले का भी निर्माण किया जा रहा है। रावण बांस के ढांचे पर कपड़े और कागज से तैयार किया जा रहा है। इसमें आतिशबाजी की सामग्री भी भरी जाएगी।विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक किसान मानव मेला कमेटी नगर पंचायत कारीकान धाता सूर्यकुंड पक्का तालाब गांधी चबूतरा के मैदान पर किसान मेला 23 नवम्बर से दिनांक 30 नवम्बर तक मेला लगेगा।मेला प्रबंधक चौधरी चंदन सिंह ने बताया कि मेले के आखिरी दिन 30 नवंबर को शाम 05:00 बजे भगवान श्री राम और उनकी पूरी सेना के साथ नगर भ्रमण करते हुए मेला प्रांगण में पहुंचकर विमान में सवार होकर अहंकारी रावण का वध करेंगे।