फतेहपुर,। ध्वस्त शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के कारण सहालग में सड़कों पर हर कदम परजाम में फंस कर राहगीर पैदल निकलने को हांफते रहे। हरिहरगंज ओवर ब्रिज के पास रोडवेज बस के बिगड़ने से भीषण जाम लग गया। गाजीपुर बस स्टाप से अटल तिराहे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। बस के सही होने पर करीब डेढ़ घंटे बाद में वाहनों के पहिए हिले। सुबह मिशन अस्पताल हरिहरगंज के पास बस खराब होते ही आवागमन ठिठक गया। ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से दो पहिया और पैदल निकलने की गुंजाइश खत्म हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक डेढ़ किमी तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। सूचना पर चौकी प्रभारी हरिहरगंज ने जाम खुलवाने के लिए कसरत शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली। वर्कशाप से आए मिस्त्रित्त्यों ने बस रवाना की। रास्ता बदलने पर अन्य मार्ग भी हुए जाम रास्ता बदल देवीगंज स्थित सर्विस लेने से होते हुए वाहनों को निकाला जाता रहा। सर्विस लेन सहित गंगानगर से शादीपुर रेलवे क्रासिंग जाने वाले मार्ग पर वाहल रेंगते दिखेे। शादीपुर चौराहा भी जाम में जूझा शादीपुर से पटेलनगर मार्ग पर भी भीषण जाम लगा रहा है। शाम चार बड़े आड़े तिरछे वाहनों के निकलने और ई रिक्शा की मनमानी ने आवागमन रोक दिया। काफी देर तक लोग जाम में जूझे। करीब आधा घंटे बाद किसी कर वाहनों का रेंगना शुरू हुआ।