*ऊर्जा मंत्री के सपनों को साकार करने में जुटे हैं विद्युत वितरण खंड प्रथम के तीन अवर अभियंता* *उपखंड अधिकारी की बह रही है ईमानदारी की बयार जीत लिया है बकायदारो का प्यार* फतेहपुर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे एकमुस्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता राज मंगल सिंह के नेतृत्व में वसूली का लक्ष्य पूरा करने में तीन पावर हाउस बिरूही हार और शांति नगर तथा मुराईन टोला के अवर अभियंता अव्वल साबित हो रहे हैं। बिरूही हार पावर हाउस के उपखंड अधिकारी मयंक सिंह के अथक प्रयासों के चलते हुए राजस्व वसूली में (ओ.टी.एस) मे जबरदस्त इजाफा हो रहा है। बिरूही हार पावर हाउस के उपखंड अधिकारी मयंक सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता मंगल सिंह एवं शांति नगर पावर हाउस के अमर बहादुर यादव ने डोर टू डोर बकायदारो से अपील करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा जारी किए गए फरमान का लाभ उठाकर सरकार के अरमानों के सपनों को पूरा करने का काम करें। इतनी बड़ी लाभकारी योजना फिर कभी नहीं आएगी और इस योजना का लाभ उठाने से पीछे उपभोक्ता ना हटे। ऊर्जा मंत्री के दिए गए निर्देशों का पालन करने से मुराईन टोला अवर अभियंता गुलाब प्रजापति भी पीछे नहीं हट रहे हैं और वह भी अपनी टीम के साथ-साथ समूचे इलाके में बकायेदार उपभोक्ता से अपील करते हैं कि इस योजना का लाभ उठाऐ।