*विद्युत करेंट की चपेट मे आने से युवक की गई जान* धाता विकास खण्ड के खखरेरू थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी खेल्ली का पुत्र राज कुमार उम्र 32 वर्ष गांव के बाहर तालाब के पास लगभग 11.30 बजे दिन में बकरियां चरा रहा था तभी बकरियों के चारे के लिए महुआ के पेड़ पर चढ़कर पत्ती तोड़ रहा था तभी पेड़ के पास से गुजरी 11हजार का विद्युत तार महुआ से टच होने के कारण करेंट की चपेट मे आने से मौत हो गई है मृतक की पत्नी मायादेवी पुत्री दिव्यांशी एक वर्ष पुत्र तीन माह का रो रोकर बुरा हाल है इस संबंध में कनपुरवा पावर हाउस के जेई आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि बिजली विभाग की कोई गलती नहीं है तार ऊपर से गई है तार टूटी नही है महुआ के पेड़ के पास से गई थी महुआ के पेड़ की पत्ती तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था गलती युवक की थी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।