फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर के समीप एनएच-2 में रविवार की दोपहर रोड किनारे बिगडी खड़ी पिकअप में पीछे से आ रहे बाइक सवार घुस गये। जिससे ससुर-दामाद बुरी तरह घायल हो गये। जिन्हें नेशनल हाईवे की एंबुलेंस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी शंकर प्रसाद पुत्र फूलचंद्र अपने दामाद राजेश पुत्र बाबूराम निवासी शहजादपुर थाना अकबरपुर कानपुर नगर के यहां गया था। आज ससुर-दामाद बाइक से वापस खागा आ रहे थे। जब यह लोग अल्लीपुर एनएच-2 पर पहुंचे तभी रोड किनारे बिगड़ी खड़ी लोडर में पीछे से घुस गये। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पाकर नेशनल हाईवे एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।