यूपी के फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के मायाराम खेड़ा गांव में बीती राज चोरों ने प्रेम नारायण साहू के घर में नकब लगाकर घर के अंदर से अलमारी में रखें डेढ़ लाख रुपये समेत सामान पार कर दिया घरवाले जब जाकर उन्होंने देखा कि घर के पीछे रोशनी आ रही है वही कमरे में गेहूं धान व बकरी का बेच किसान ने डेढ़ लाख रुपये जोड़कर सामान लेने के लिए रखे थे इसको चोरों ने पार कर दिए इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई