धाता नगर पंचायत के रामाबाई नगर वर्ड में मुख्यमंत्री नवसृजन योजना के अंतर्गत 5 लाख की लागत से सौ मीटर इंटर लॉकिंग निर्माणधीन है ग्रमीणो ने इसके ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाया है उनका कहना है कि जो कार्य किया गया है वह मानकविहीन है।दोयम दर्ज क सामग्री का प्रयोग किया गया है ग्रमीणो ने बताया कि निम्न स्तर की गिट्टी, सफेद बालू व दोयम दर्जे का इंटर लॉकिंग ईंट का प्रयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है ग्रामीण नन्दलाल,मदन सिंह, रामसजीवन,सुरेश कुमार पाल नन्दकिशोर,पुन्यप्रताप पाल, मूलचंद ,भैरवुद्दीन पाल, कुबेर सिंह,बाल कृष्ण, भैरोदीन पाल, जगत पाल, विष्णु चारी पाल आदि ग्रमीणो ने जनसुनवाई पोर्टल में काम रूकवाने व मानक विहीन कराने के संबंध में शिकायत किए