हैंडपंप का रास्ते पर गंदा पानी बहने से आने-जाने में परेशानी धाता विकास खण्ड के सुल्तान पुर भैरव के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। यहां पर नाली की लंबे समय से सफाई न होने के कारण नालियों का गंदा पानी मार्ग पर बहने से मार्ग उखड़ने लगे हैं। जिससे आवागमन में लोगों को होने वाली परेशानियों के साथ मच्छर जनित बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है। सुल्तानपुर भैरव में हैंडपंप से निकलने वाला पानी मार्ग में भरने के चलते खरंजा व मार्ग भी उखड़ने लगे हैं। शिवशरन, रामबाबू, हरीश पाल,बब्लू, आदि ने बताया कि परेशानियों के बाबत कई बार सम्बंधितों से मांग की जा चुकी है। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मोहल्ले में गंदगी बढ़ती जा रही है। जबकि ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया है जल्द ही मिट्टी डलवाकर नाली बनवाया जाएगा ।