डीएपी की किल्लत से उबर नहीं पा रहे किसान,सुनवाई भी नहीं धाता, दोआबा के किसानों की डीएपी की किल्लत से नहीं उबर पा रहे हैं। शनिवार को भी बड़ी संख्या में किसान सहकारी समितियों में भोर से खड़े रहे। देवरार में सचिव की मनमानी पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। सहकारी समिति धाता,देवरार में सुबह मारामारी रही। घंटों लेटलतीफी के बाद किसानों को खाद वितरित की गई। किसानों ने बताया कि एक माह से खाद के लिए परेशान है जबकि केंद्र प्रभारी गांव के एक युवक को संस्था में रख रखा है और उसी के माध्यम से आने वाली खाद को चोरी छिपे भेजा जा रहा है। किसानों को खाद नहीं होने की बात कह वापस किया जा रहा है। केंद्र प्रभारी ने बताया कि खाद नहीं मिल पा रही है ,उपलब्ध होगी वितरण किया जाएगा।