*न्यायालय द्वारा मन्दिर की जमीन घोषित किए जाने के बाद दबंग रात के अंधेरे में कर रहे थे कब्जा* *असनी चौकी पुलिस की भूमिका संदिग्ध* *कई बार शिकायती पत्र देने के बाद भी नही जागी अशनी पुलिस* *दो पक्ष आपस मे जमीन पर दिखा रहे थे कब्जा* *न्यायालय ने दो पक्ष को हटा कर मन्दिर की जमीन बता दिया था फैसला* *लेकिन दबंग पक्ष आज रात में कर रहा था कब्जा दूसरे पक्ष ने 112 को रात में दिया सूचना मौके पर 112 पहुंच कब्जे को हटवाया* *लेकिन क्षेत्रीय पुलिस दबंग के साथ मिली होने कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही* *वहीं ग्रामीण आज थाना दिवस में पहुंचकर उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की ताकि मंदिर की जमीन पर कोई अवैध कब्जा ना हो सके* *मामला हुसैनगंज थाना अंतर्गत असली पुलिस चौकी क्षेत्र में असनी बाजार में मंदिर की जमीन का*