* खबर फतेहपुर से* फतेहपुर में छात्रों की फीस लेकर प्रिंसिपल हुआ फरार.* सैंकड़ों ग्रेजुएशन के छात्र रह जाएंगे परीक्षा से वंचित. AVBP ने किया विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी. जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की. छात्रों का आरोप विद्यालय प्रिंसिपल फीस लेकर फरार. विद्यालय प्रशासन मानने को भी तैयार नहीं हो रहा. ठाकुर युवराज सिंह महाविद्यालय का मामला!!