*समाजसेवी ने अपने पूर्वजों के गया धाम पूजा के भण्डारे में दिल खोल के दिया दान* युपी फतेहपुर के धाता कस्बा मजीज गंज मुहल्ले में रहने वाले समाजसेवी भैरों प्रसाद चौरसिया ने अपने पूर्वजों की गया धाम पूजा के भण्डारे में पहले गाजे बाजे के साथ अटेलवा में जाकर बजरंग बली की सेना बन्दरों को पूड़ी लड्डू केला का प्रसाद खिलाया मांग करके खाने वाले अपनी झोपड़ी बनाकर रहने वाले सभी को बुलाकर खाना खिलाया गया ढोल नगाड़े के साथ उनकी बिदाई देते हुए गाड़ी से उनको वापस सिराथू भेजा गया उसके बाद गांव और क्षेत्र के लोगों को प्रसाद खिलाया गया क्षेत्र व कस्बे के लोगो ने भैरों चौरसिया की सराहना की।