*मनरेगा के तहत चकरोड़ निर्माण रात के अंधेरे में जेसीबी से कराया जा रहा कार्य* धाता के विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत आने वाले चांदपुर औढेरा ग्राम में चकरोड़ का कार्य रात में जेसीबी से करवाया जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा फतेहपुर मोबाइल वाणी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार औढेरा नहर पुल व रक्षपालपुर धाता रोड़ के बीच में प्रधान प्रतिनिधि चन्दन सिंह के द्वारा जेसीबी से रात के अंधेरे में सरकारी नाली तोड़कर चकरोड़ बनायी जा रही है जबकि यह कार्य मनरेगा द्वारा स्वीकृत है जो कि शिवदत्त के खेत से दुलारे के खेत तक है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मजदूरों का हक मारकर जेसीबी से कार्य करवा कर अपनी जेब भरने में लगा है इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं है जांच करवाकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी, वही इस सम्बन्ध में धाता खण्ड विकाश अधिकारी अजय तिवारी ने बताया कि अगर ऐसा है तो जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी