देवरिया में चल रहा है भोजपुरी फिल्म की शूटिंग
हर घर में जलाएं पांच दीपक उमंग के साथ भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बने साक्षी रविंद्र कुशवाहा
नाली का पानी सड़क पर आने से राहगीर परेशान
जिलाधिकारी ने किया पूर्व सैनिकों का सम्मान
कृषि मंत्री पर लगा था रासुका खाई थी लाठी
भाटपार रानी,देवरिया: पावन अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत-कलश व रामजन्म भूमि पर बन रहे नवीन भव्य व दिव्य राममंदिर में श्रीरामलला के विग्रह के होने जा रहे प्रतिष्ठा के अवसर पर भाटपार रानी नगर में श्री राम दरबार की झांकी सहित शोभयात्रा निकली।जिससे नगरवासियों में बेहद खुशी देखने को मिली।
भाटपार रानी,देवरिया: मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान नगर के बीआरडी फील्ड स्थित काली मंदिर के निकट भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ विधायक सभा कुंवर कुशवाहा व जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीशचंद्र तिवारी ने आज सफाई अभियान चलाया।मंदिर के निकट के प्रांगण में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी तक अपने घर के आस पास तथा गांव व मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाकर प्रभु श्री राम के आगमन की तैयारी करें। इस दौरान दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व नेतागण मौजूद रहे।
नायब तहसीलदार ने लंबित भूमि विवाद को सुलझाया
भाटपार रानी,देवरिया:स्थानीय विकास खंड के भरौली गांव से होकर भाटपार रानी नगर को जोड़ने वाली आरसीसी सड़क इस समय टूट रही है।जिसपर चलने में राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या सुबह में आने जाने वाले लोगों के लिए हो रही है।लोगों की मांगे हैं कि अगर आरसीसी सड़क को पुनः सही करा दिया जाता तो आने-जाने में दिक्कतें नहीं होती।
भाटपार रानी,देवरिया: मकर संक्रांति (खिचड़ी) को लेकर रविवार को बाजारों में चहल-पहल दिख रही है। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में भी लाई, चिवड़ा के साथ ही तिल-गुड़ पट्टी, गट्टा, तिलवा आदि खाद्य सामग्रियों की दुकानों पर खरीदारी को भीड़ उमड़ी रही। लोग परंपराओं का निर्वहन करते हुए बहन-बेटियों के घर खिचड़ी भेजने में जुटे हैं। क्षेत्र में 15 जनवरी को यह पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही लड़कों द्वारा पतंगबाजी भी होगी। स्नान व दान के इस पर्व को ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। लाई व चिवड़ा कुटवाकर तथा गुड़ से विभिन्न तरह के सामान बनवाकर व दुकानों से खरीदारी कर उसका सेवन करने के साथ ही बहन-बेटियों को भेज रहे हैं। भाटपार रानी नगर के चिवड़ा गली में दोनों पटरियों पर सजी दुकानों पर तिलकुट, बादाम पट्टी, गट्टा, गजक तिलकुट, खुरमा, लाई, चूड़ा आदि की दुकानें सजी है, जहां खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी है। प्रसिद्ध व्यवसायी कौशल ने बताया कि महंगाई के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। पर्व पर लोगों दिल खोलकर खरीददारी कर रहे है।